मुलायम सिंह यादव मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती || परिवार के मुताबिक स्थिति नाजुक

दिल्ली: मुलायम सिंह यादव दिल्ली के मेदांत में भर्ती
यादव परिवार के सूत्रों के हवाले से खबर |मुलायम सिंह यादव की स्थिति नाजुक है|छाती में निमोनिया होने की आशंका चेस्ट में ज्यादा कंजेशन से स्थिति नाजुक|
10 बजे तक परिवार के सदस्य पहुंच हैं मेदांता ||पार्टी के बड़े नेता भी पहुंच सकते हैं मेदांता।मुलायम सिंह यादव का ऑक्सीजन लेवल रविवार को कम हो गया था. अब ऑक्सीजन लेवल फिर से मेंटेन हो गया है. इसके अलावा बीपी की भी समस्या थी. तब बीपी बढ़ा हुआ था, उसे भी डॉक्टरों ने मेंटेन किया है. डॉक्टरों की माने तो अब पहले से सुधार है. लेकिन अभी भी वे आईसीयू के वेंटिलेटर पर ही हैं. सुबह 11.30 बजे डॉक्टरों का पैनल उनकी जांच के लिए आएगा. इसके बाद उनके स्वास्थ्य की पूरी स्थिति का सही पता चल सकेगा. बता दें कि जुलाई 2022 के बाद से मुलायम सिंह यादव की तबीयत बार-बार खराब हो रही है और उनका लगातार दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है ||