देश में 5G नेटवर्क का इंतजार ख़त्म || जानिए अपने मोबाइल में 5G शुरू करने का तरीका

0
Screenshot_2022_1001_214150

दिल्ली संवाददाता (Inside Country News)5G का इंतजार देश में खत्म हुआ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश ने 5जी सर्विस की शुरुआत कर देश के 13 शहरों को सबसे पहले 5G की सौगात मिली है। इनमें दिल्‍ली, मुंबई समेत अहमदाबाद, बंगलूरू, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ और पुणे शामिल हैं।
5G भारत में चलाने के
लोगों के मन में सवाल है कि हाईस्‍पीड मोबाइल इंटरनेट सेवाओं से जुड़ने के लिए उन्‍हें क्‍या करना होगा।क्या क्या उन्हें अपना सिम बदलना होगा तो यह जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए |
कई लोगों के मन में सवाल है कि 5G नेटवर्क से जुड़ने के लिए उन्‍हें अपना मोबाइल नंबर या सिम कार्ड तो नहीं बदलना होगा। एक्सपर्ट ने बताया है कि यूजर्स को ना तो सिम कार्ड बदलने की जरूरत होगी और ना ही मोबाइल नंबर। कंपनियों ने कहा है कि उनके 4G सिम, 5G इनेबल हैं। यूजर्स को अपने फोन की सेटिंग्‍स में जाकर 5G नेटवर्क के ऑप्‍शन को सिलेक्‍ट करना होगा। यहां एक बात ध्‍यान देने वाली है कि सिर्फ वही यूजर 5G नेटवर्क में स्विच कर पाएंगे, जिनकी डिवाइस 5G नेटवर्क को सपोर्ट करती है।
यानी अगर आपका स्‍मार्टफोन 5G नहीं है, तो सिम 5G इनेबल होते हुए भी आप इस नेटवर्क से नहीं जुड़ पाएंगे। पिछले करीब 2 साल में मोबाइल कंपनियों ने बहुत तेजी से 5G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं। सैमसंग,वीवो जैसे ब्रैंड 15 हजार रुपये से कम में 5G स्‍मार्टफोन ऑफर कर रहे हैं।
तो आप भी तैयार हो जाइए अगर आपका फोन 4G है और सिम 4G है तो पहले से वह पाएगी इनेबल है तो आप भी अपने फोन में 5G सिम यूज कर सकते हैं और इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!