राजधानी लखनऊ में एक बार फिर पिटबुल कुत्ते का आतंक

0
IMG-20220912-WA0108

संवाददाता (इनसाइड कंट्री न्यूज़ )राजधानी लखनऊ में एक बार फिर पिटबुल का हमला ।
घर के पास टहल रहे युवक पर पिटबुल का हमला ।
प्रांचल मिश्रा नाम के युवक के ऊपर पिटबुल ने किया हमला ।
पिटबुल के हमले से गंभीर रूप से घायल हुआ प्रांचल मिश्रा ।
घायल प्रांचल मिश्रा को कराया गया सिविल अस्पताल में भर्ती ।
इससे पहले राजधानी में पिटबुल के हमले से हुई थी महिला की मौत ।
पीड़ित ने अज्ञात पिटबुल मालिक के खिलाफ गोमतीनगर थाने में दी तहरीर|
राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विराम खंड 2 का मामला ।
कुत्तों द्वारा लोगों को काटे जाने के मामले में पिछले कुछ दिनों में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है जिसको रोकने के लिए कुछ शख़्त नियम बनाने की जरुरत है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!