सुल्तानपुर सीएम योगी के जीरो टॉललेंस नीति की खुली पोल |तहसील में तैनात माल बाबू संतोष के मुंशी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो

0
IMG_20220918_073621

इनसाइड कंट्री न्यूज़ (संवाददाता) सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ घूसखोरी रोकने के लिए बड़े-बड़े दावे साबित हो रहे फिसड्डी |
सुल्तानपुर सीएम योगी के जीरो टॉललेंस नीति की खुली पोल |तहसील में तैनात माल बाबू संतोष के मुंशी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो|माल बाबू संतोष के मुंशी का घूस लेते वक्त का वीडियो काफी सुर्खियों में आ रहा है|
सुल्तानपुर का सदर तहसील आए दिन सुर्खियों में बना रहता है |सुल्तानपुर तहसील सदर के माल बाबू संतोष श्रीवास्तव के मुंशी बताए जाने वाले का पैसा लेते हुए वीडियो हुआ वायरल।
सरकारी काम के एवज में घूसखोरी के वायरल वीडियो ने सीएम योगी के जीरो टॉलरेंस नीति की खोली पोल।
घूसखोरी से उजागर हुआ सदर तहसील प्रशासन की रिश्वतखोरी का कारनामा।माल बाबू के पद पर तैनात हैं ।
संतोष श्रीवास्तव के मुंशी को जब तक घूस नहीं मिलता तो तरह तरह के कानून बताते रहे जब घूस दे दिया जाता है तो तत्काल साइन कर देते है वह 2 दिन से लगातार परेशान करने के बाद फोटो आम जनमानस का क्या हाल होगा यह घूसखोर अधिकारी तहसील में जाने वाले हर व्यक्ति को इसी तरह लूट लेते हैं ।
घूसखोर अधिकारियों पर कठोरतम कार्यवाही करें ताकि छोटे-मोटे काम के लिए किसी गरीब व्यक्ति को इनका शिकार ना होना पड़े।
सुल्तानपुर तहसील माल बाबू संतोष अपने पैरोकार से कहा इनसे पैसा ले लो तब इनका कागज आगे बढ़ाना संतोष माल बाबू के बगल में बैठ कर तमाशा देख रहे थे|
पीड़ित ने पांच पांच सौ की नोट को लपेट कर दिए साहब को कम लगा तो निकाल कर गिनने लगे गिनने के बाद मुंशी बोले पेमेंट पूरा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!