नॉएडा ट्विन गिराया गया | इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ भ्रष्टाचार का टावर || मगर प्राधिकरण पर नहीं हुई कार्रवाई

0
IMG_20220828_150323

200 करोड़ रुपए की लागत से बनी सुपरटेक की बहुमंजिला इमारत ट्विन टावर को गिरा दिया गया,भ्रष्टाचार की इमारत कही जा रही ट्विन टावर को गिराने में लगभग 3700 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल हुआ है,किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नोएडा प्रशासन पूरी तरह से तैयार रहा था
नोएडा के सेक्टर-93 स्थित सुपरटेक (Supertech) की बहुमंजिला इमारत ट्विन टॉवर (Twin Tower demolition) अब इतिहास बन गयी है । रविवार को दोपहर ढाई बजे के करीब इसे इंप्लोजन तकनीक के जरिए इसे गिरा दिया गया। ट्विन टावर के धाराशायी होने का वीडियो वायरल हो गया है | ट्विन टावर की दोनों इमारतों को गिराने के लिए 3700 किलोग्राम बारूद का विस्फोट हुआ। धवस्तीकरण की इस कार्रवाई में किसी तरह की सुरक्षा चूक न हो,इसके लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता तैयारी की गई। विस्फोट के बाद किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतेजाम किए। मौके पर करीब 650 पुलिसकर्मी, रिजर्व फोर्स के 100 जवान, एनडीआरएफ की टीमें को लगाया गया। एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियां और पानी के टैंकर को भी एहतियातन वहां बुलाया गया।
ट्विन टावर के गिराए जाने से पहले नोएडा प्रशासन के अधिकारियों इस बारे में बात की। नोएडा के सीपी आलोक कुमार ने कहा कि अभी तक सारी स्थिति सामान्य है। हम पूरी तरह से तैयार हैं और काउंटडाउन की तरफ बढ़ रहे हैं। नोएडा यातायात विभाग के डीसीपी ने कहा कि ब्लास्ट के लिए इमरजेंसी रूट बनाया है ताकि इमरजेंसी होने पर ग्रीन कॉरिडोर से ले जाया जा सके, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था है। दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि ‘तैयारियां काफी अच्छी है। आग लगने के चांस काफी कम हैं। डस्ट पॉल्यूशन काफी ज्यादा होगा। तो वहीं आपदा प्रबंधन की विशेषज्ञ अंजलि क्वात्रा ने हा कि ‘वहां पर आग लगने का खतरा है.. ब्लास्ट अगर कामयाब नहीं हुआ तो उसके बाद की कार्रवाई के लिए भी प्रशासन पूरी तरह से तैयार है | #Inside Country News #insidecountrynews

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!