18 सूत्रीय मांग पत्र पर नगर आयुक्त से हुई वार्ता ||महासमिति ने आभार जताया |

0
IMG-20220831-WA0229

लखनऊ 31 अगस्त दिन बुधवार इंदिरा नगर आवासीय महासमिति का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 18 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह जी से स्मार्ट सिटी लालबाग लखनऊ कार्यालय पर वार्ता की और मांग पत्र पर चर्चा की। महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि बड़े नाला नालियों की सफाई, जलभराव को रोकने, सीवर उफनाने, कालोनियों की सड़कों पर से अवैध अतिक्रमण हटवाने, तबेले हटवाने, आवारा कुत्तों को हटवाने, अरविंदो चौकी पर बने सुलभ शौचालय को चालू कराने, वर्ष 2012-13 व 2013- 14 में अमराई गांव से कुकरेल बांध में जाने वाले नाले की जांच तथा उस पर से अवैध अतिक्रमण हटवाने तथा एन.एन.यू.आर.एम. योजना में डाले गए सीवर की गुणवत्ता की जांच करवाने, मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के सेक्टर 22 चौराहे पर शहीद भगत सिंह की मूर्ति लगवाने, जर्जर सड़कों तथा गड्ढों को ठीक करवाने, आवासीय कालोनियों में भारी ट्रकों के आने-जाने पर रोक लगाने, मलिन बस्तियों में एंटी लारवा का छिड़काव कराने आदि समस्याओं को लेकर मांग पत्र दिया गया।
नगर आयुक्त ने महासमिति के मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए वादा किया कि 2 सप्ताह के बाद इंदिरा नगर के आसपास की समस्याओं के निराकरण कराने के लिए महासमिति के साथ स्थल निरीक्षण करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में देवी शरण त्रिपाठी, डॉ आर.पी. सिंह, उमंग निगम, विनोद चौधरी, अनुराग भदौरिया, आलोक कुमार गौतम एवम मनीष बाजपाई आदि शामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!