समाजवादी पार्टी नेता नारद राय का मुख्यमंत्री योगी सरकार गिराने को लेकर बड़ा बयान

संवाददाता इनसाइड कंट्री न्यूज़ /समाजवादी पार्टी नेता और सपा की सरकार में मंत्री रहे नारद राय का एक बयान आज-कल चर्चा में बना हुआ है. पूर्व मंत्री ने अपने बयान में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है. जिसके बाद सपा नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है |
वायरल वीडियो में नारद राय ने कहा, “जिस दिन अखिलेश यादव मन बना लेंगे, तो 15 दिन में सरकार गिर जाएगी. अंदर खाने बीजेपी में लगभग 150 विधायक दुखी हैं. मंत्री लोग भी दुखी हैं, आपने ब्रजेश पाठक का चेहरा देखा. जब से उनका ट्रांसफर बदला है तो क्या अंदर-अंदर घाव नहीं है.”
नारद राय ने आगे कहा, “ब्रजेश पाठक की नितिन गडकरी से मुलाकात हुई थी, जिसके कारण उन्हें पार्लियामेंट्री बोर्ड से हटा दिया गया है. उन्होंने खुद इतने घाव पैदा किए हैं कि उनकी सरकार चलने वाली नहीं है.” जब उनसे पूछा गया कि क्या महाराष्ट्र वाली स्थिति यहां होने वाली है? तब पूर्व मंत्री ने कहा, “हम महाराष्ट्र और बिहार वाली स्थिति यहां नहीं कहेंगे. हम तो उत्तर प्रदेश वाली स्थिति कहेंगे.”
#insidecountrynews Inside country news