लखनऊ में स्कूलों के बाहर लगने वाले जाम से राहत दिलाने खुद लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार निकले सड़कों पर

0
Screenshot_2022_0803_154123

लखनऊ = ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने उतरे लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार। हजरतगंज क्षेत्र स्थित लामाटीनियर स्कूल पहुंचे। लिया ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा। डीएम के साथ ट्रैफिक एसपी मुख्यालय अष्टभुजा सिंह रहे मौजूद। स्कूल छूटने के बाद स्कूल के बाहर देखी ट्रैफिक व्यवस्था। दिए जाम न लगने के निर्देश। स्कूल मैनेजमेंट से की बात। स्कूल में तैनात सभी टीचरों के वाहन स्कूल के भीतर परिसर में खड़े कराने के डीएम ने दिए निर्देश। 500 मीटर दूर पेरेंट्स को अपने वाहन खड़े करने के दिए निर्देश। भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ इंस्पेक्टर हजरतगंज भी रहे मौजूद। खुद पुलिसकर्मी जाम हटवाते आए नजर। लाउडस्पीकर से अलाउंस कर लोगो से गाड़ियों को हटवाने की अपील करते दिखे पुलिसकर्मी। ट्रैफिक कर्मी भी रहे मौजूद। राजधानी के सभी स्कूलों के बाहर पुलिस जाम छुड़वाती आई नजर। डीएम का सख्त आदेश यदि स्कूल और अन्य संस्थानों के बाहर वाहन जाम लगाते दिखे तो होगी सख्त कार्यवाही।
#InsideCountryNews

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!