मध्यप्रदेश के शहडोल से मानवता को शर्मसार करती तस्वीर ||शायद आप भी देखकर पिघल जाएंगे ||

0
Screenshot_2022_0801_152808

मुख्य संवाददाता/ मानवता शर्मसार शहडोल मेडिकल कॉलेज से
80 किमी तक|मां का शव बाइक पर रख बेटों को ले जाना पड़ा
शहडोल। एमपी के शहडोल मेडिकल कॉलेज से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर ने प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं की दावे की पोल खोल कर रख दी है।

दरअसल शहडोल मेडिकल में अनूपपुर जिले से अपनी मां का इलाज कराने आए बेटों को समुचित इलाज नहीं मिलने से मां की मौत हो गई।

जिसके बाद शव वाहन भी नहीं मिला। पैसों के अभाव में मां का शव के लिए 100 रुपए में लकड़ी की पटिया खरीदकर और शव बाइक में रख 80 किलोमीटर का सफर तय कर अपने गृह ग्राम अनूपपुर जिले के गोडारू पहुंचे। 80 किलो मीटर शहड़ोल से अनूपपुर जिले तक बाइक में शव लेकर जाने के दौरान इस नजारे को जिसने देखा दंग रह गया/

Inside Country News

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!