बारिश के दौरान बिजली के खंभे में करंट आने से पशु की मौत

थाना क्षेत्र के अंतर्गत
नगर पंचायत सुबेहा के अचली का पुरवा गांव मे विद्युत पोल में लगे स्टे तार में उतर रहे विद्युत करंट की चपेट में आकर भैस की मौत हो गई।
सूचना
डायल 112 नंबर यूपी पुलिस को देने के बाद हल्का लेखपाल व पशु चिकित्सक को भी घटना की जानकारी दी । जिसके बाद मौके पर पहुचे चिकित्सक ने भैस का पोस्टमार्टम किया है।
जानकारी के अनुसार कस्बा सुबेहा के अचली का पुरवा गांव निवासी रामकिशोर आज दोपहर अपनी
भैंस चराने के लिए ले जा रहे थे
की रास्ते में माता बदल के दरवाजे के सामने लगे विद्युत पोल
के स्टे तार में उतर रहे विद्युत करंट की चपेट में आ गई ग्रामीण जब तक भैस को बचाने के लिए कोई व्यवस्था कर पाते इससे पहले ही भैंस की दर्दनाक मौत हो गई
ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि
यहाँ पर पिछले तीन-चार दिनों से गांव मे लगे सभी विद्युत पोल के स्टेट तार में करंट उतर रहा है और बीते बुधवार को मकिशोर की पुत्री तथा गांव के ही
हेमराज की गाय भी चपेट में आ गई थी लेकिन ग्रामीणों ने किसी तरीके से प्रयास कर उसे बचा लिया और
बडा हादसा होते होते टल गया जिसके बाद ने ग्रामीणों मामले की शिक़ायत विद्युत विभाग के कर्मचरियो से की जिसके बाद कर्मचरियो ने बताया की यह करंट नगर पंचायत कार्यलय से स्ट्रीट लाईट के लिये आपूर्ति की जा रही विद्युत सप्लाई से करंट उतर रहा है जिसके बाद ग्रामीण नगर पंचायत कार्यालय पहुच कर मामले की शिकायत की
जिसके बाद कर्मचरियो ने पहुचकर जांच पड़ताल की और वापस चले आये लेकिन जिम्मेदारो के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते शुक्रवार को घटना घटित हो गई । घटना घटित होने के बाद अक्रोशीत परिजन ग्रामीणो ने मामले की शिकायत डायल 112 पुलिस से करते हुए मामले की जानकारी उच्च अधिकारी को दी वही सूचना पाकर मौके पर पहुचे चिकित्सक डॉक्टर असद व वीरेश ने पहुचकर भैस का पोस्टमार्टम किया ।