संदिग्ध हालत में खड़ी बाइक बाराबंकी पुलिस ने की बरामद

बाराबंकी नगर पंचायत सिद्धौर क्षेत्र अंतर्गत इटहिया गांव के समीप ऐमा मोड़ पर सड़क के किनारे हीरो स्प्लेंडर लावारिस बाइक बरामद की गई लावारिस बाइक की सूचना जब कोठी थाना पुलिस को हुई तो कोठी थाने के उपेंद्र कुमार यादव दरोगा ने मौके पर पहुंचकर सड़क के किनारे लावारिस खड़ी लाल रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक जिसका नंबर यूपी 41 पी 3503 को कब्जे में लेकर बाइक स्वामी का पता लगाने व जांच में जुट गए उन्होंने बताया कि जल्द ही बाइक स्वामी का पता लगाकर सफल अनावरण किया जाएगा।