लखनऊ के लुलु माल में क्यों नहीं थम नहीं रहा है तनाव, पुलिस की हिरासत में हिंदू संरक्षक दल सदस्य

संवाददाता (Inside Country News)उत्तर प्रदेश के लुलु मॉल (Lulu Mall) के बाहर फिर बवाल देखने को मिला है। शनिवार (16 जुलाई, 2022) को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने वहां नमाज पढ़े जाने के खिलाफ विरोध जचाया। सूचना पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।कल ही हिन्दू मंच ने भी सुन्दर कांड पढ़ने की धमकी थी दी |
आपको बता दें पूरा मामला दोपहर एक बजे के आसपास का है। मॉल के गेट के पास करणी सेना के पदाधिकारी विरोध के लिए जुट गए थे, जबकि उन्हें संभालने के लिए पुलिस बल भी तैनात था। हालात बिगड़ते देख पुलिस वालों ने उन्हें हिरासत में लेकर एक बस के जरिए कहीं भेजा। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया कि उन्हें कहां ले जाया गया।