लखनऊ मलिन बस्तियों में फोगिंग तथा नाला नालियों में एंटी लारवा का छिड़काव कराने हेतु नगर आयुक्त को मांग पत्र लिखा

लखनऊ इंदिरानगर आवासीय महासमिति की एक आपात बैठक देवी शरण त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई जिसमें फागिंग तथा नाला नालियों में एंटी लारवा के छिड़काव पर जोरदार चर्चा हुई। महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बैठक के दौरान बताया कि इंदिरा नगर के आस पास सैकड़ों मलिन बस्तियां स्थापित है जहां पर गंदगी की वजह से मच्छर पनप रहे है साथ ही नाला- नालियों में गंदा पानी होने से बीमारी का खतरा बना रहता है। इसलिए इन बस्तियों में जैसे हरिहर नगर, तकरोही बाजार, खड़गपुर, शिवाजी पुरम, दीनदयाल पुरम , पटेल नगर, लवकुश नगर, अवध विहार, गाजीपुर, अमराई गॉव, जराहरा, सुगामऊ, चांदन, फरीदी नगर जैसी तमाम बस्तियों में अभियान चलाकर फागिंग तथा एंटी लारवा का छिड़काव की आवश्यकता है।
जिससे बरसात के दिनों में डेंगू जैसी घातक बीमारी से जनता का बचाव हो सके बैठक में इस आशय का पत्र नगर आयुक्त को भेजा गया बैठक के दौरान आर०पी०सिंह, नितिन सिंह पटेल, सविता शुक्ला, सरोज आनंद,अक्षय लाल वर्मा, महेश वाल्मीकि,नरेश त्रिवेदी, अशोक वर्मा, राम केवल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।