दिल्ली के अलीपुर में गोदाम की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

(Inside Country News) दिल्ली (Delhi) के अलीपुर (Alipur) इलाके से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक गोदाम की दीवार गिरने के हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि दीवार गिरने के हादसे के बाद लोगों को रेस्क्यू किया गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं अब इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. अलीपुर घटना पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “दिल्ली के अलीपुर में हुए हादसे से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.”
अस्पताल में भर्ती दो लोगों की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को दिल्ली के राजा हरिशचंद्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम मौक पर मौजूद है. जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त गोदाम में करीब दो दर्जन लोग काम कर रहे थे.