गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लगाए पौधे ||अपने गुरु को ऑक्सीजन वाले पौधे भेंट कर किया सम्मान

संवाददाता (Inside Country News)13 जुलाई दिन बुधवार जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के जुझारू मंत्री अमित शुक्ला ने गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अपने राजनीतिक गुरु महासंघ के महामंत्री और सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुशील कुमार “बच्चा” को ऑक्सीजन युक्त एवं फलदाई जैसे आम, बरगद, नीम, तुलसी, अशोक, अर्जुन, जामुन ,अमरूद, केला आदि पौधे गुरुदक्षिणा स्वरूप में भेंट कर फूल माला पहना कर सम्मान किया एवम आशीर्वाद लिया।
“बच्चा” ने महासंघ के साथ मिलकर यह पौधे नेहरू वाटिका के पार्क में लगाए गए और प्रतिज्ञा ली गई प्रत्येक पौधों की रक्षा करने का बीड़ा उठाया।
इससे सभी कर्मचारियों को शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी और पर्यावरण की रक्षा भी होगी।
इस अवसर पर आकिल सईद बबलू, मनीष बाजपाई, मनोज श्रीवास्तव, सीमा पाण्डेय आशुतोष अवस्थी ,सुनील गिरी, भारतीय स्टेट बैंक के मनुज खन्ना, मनोज कुमार गोविंद आलोक अरविंद धर्मेंद्र आदि दर्जनों क्रम कर्मचारी रहे उपस्थित ।