लखनऊ के कुकरैल वन में जल्द शुरू होंगी नाईट सफारी

0
Screenshot_2022_0608_000859

लखनऊ संवाददाता (इनसाइड कंट्री न्यूज़ )सीएम योगी ने कुकरैल वन लखनऊ में नाइट सफारी का प्रस्तुतिकरण देखा|लखनऊ के कुकरैल वन में नाइट सफारी विकसित किए जाने के निर्देश |जंगल को नुकसान पहुंचाए बगैर सफारी विकसित की जाए |कुकरैल नाइट सफारी वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण-पर्यटन एवं शिक्षा के क्षेत्र में एक अनूठा प्रयोग सिद्ध होगी |यह परियोजना राज्य एवं राजधानी लखनऊ के विकास में मील का पत्थर साबित होगी |यह परियोजना शिक्षा, सूचना और मनोरंजन का एक अनोखा मिश्रण होगी, जिससे हरित और स्वस्थ कल का मार्ग प्रशस्त होगा |कुकरैल नाइट सफारी देश व प्रदेश के लोगों को विश्वस्तरीय ईको-पर्यटन सुविधाएं उपलब्ध होंगी |कुकरैल नाइट सफारी को आधुनिकतम तकनीक पर विकसित किया जाए |नाइट सफारी के लिए बेहतर कनेक्टिविटी हेतु 4-लेन मार्ग का निर्माण कराये जाने की बात कही सीएम योगी ने |

नाइट सफारी को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए कुकरैल नदी को चैनलाइज कर रिवर फ्रण्ट की तर्ज पर विकसित किया जाए-सीएम योगी

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!