ALERT! केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर हो रही लाखों की ठगी || लखनऊ निवासी से ऑनलाइन फ़्रॉड का मामला आया सामने

लखनऊ संवाददाता (इनसाइड कंट्री न्यूज़ ) केदारनाथधाम यात्रा के लिए लगातार श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा के लिए सुगम यात्रा हेतु ऑनलाइन हेलीकॉप्टर में रिजर्वेशन कराया जा रहा है तो वही कुछ कंपनी द्वारा इस बीच जमकर धांधली देखने को मिल रही है और ग्राहकों को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है,
जहाँ इंटरनेट पर कई फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से पैसे ऐंठने का काम किया जा रहा है। ऐसा ही मामला लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके से देखने को मिला, जहां उपेंद्र तिवारी व्यक्ति द्वारा हेलीकॉप्टर सर्विस के लिए वेबसाइट से टिकट बुक करने के भुगतान किया जिसके बाद ना टिकट मिला और ना ही रिफंड || पीड़ित व्यक्ति द्वारा बताया गया की एक वेबसाइट से ने जब फाटा से केदारनाथ के लिए परिवार सहित 5 लोगों का उपेंद्र तिवारी द्वारा हेलीकॉप्टर रिजर्वेशन हेतु वेबसाइट uk.gov.in पर जाकर की पवन हंस नाम की संस्था में कार्यरत हरीश शर्मा से 7602331695 व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया, साथ ही कंपनी में कार्यरत अपना पहचान पत्र भी साझा किया और जिसके बाद 30 मई को उपेंद्र तिवारी ने टिकट बुक करने के लिए खाता धारक को जिनका एकाउंट नम्बर 41010115255, आईएफएससी कोड SBIN0006737 पर रिजर्वेशन हेतु ₹11700 भुगतान कर दिया। भुगतान होने के उपरांत हरीश शर्मा द्वारा न तो रिजर्वेशन टिकट दिया गया और कोई न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। जिसको लेकर उपेन्द्र तिवारी द्वारा साइबर सेल को जानकारी अवगत कराते हुए शिकायत दर्ज कराई।
अब देखना होगा कि पीड़ित को क्या इंसाफ मिल पाता है|| यह भी देखना होगा कि शासन प्रशासन किस प्रकार से इस तरह की फर्जी वेबसाइट पर लगाम लगा पाती है जिससे आगे और लोगों को यह वेबसाइट धारक चुना ना लगा सके ||