दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने किया गिरफ्तार || जानिए पूरा मामला

दिल्ली संवाददाता (इनसाइड कंट्री न्यूज़ )दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। करप्शन मामले में जैन के खिलाफ जांच चल रही थी। सत्येंद्र को अरविंद केजरीवाल का काफी करीबी माना जाता है। दो महीने पहले सीबीआई की तरफ से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) में दर्ज एफआईआर के के बाद उनके परिवार और फर्मों से संबंधित 4.81 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया गया था। सीबीआई ने अगस्त 2017 में केस दर्ज किया था। बाद में ये केस ईडी को ट्रांसफर कर दिया गया था।