बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा |4 लोगों की मौके पर मौत

बाराबंकी संवाददाता [इनसाइड कंट्री न्यूज़ ]बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौके पर मौत,कंटेनर ट्रक और टवेरा गाड़ी में हुई जबरदस्त टक्कर,
लखनऊ से आ रहा था कंटेनर ट्रक, अयोध्या से लखनऊ की तरफ जा रही थी टवेरा गाड़ी,
सड़क पर अचानक आये जानवरों को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा,
टवेरा गाड़ी के उड़े परखच्चे, पुलिस और स्थानीय लोगों ने गाड़ी से निकाले शव,
टवेरा गाड़ी में लदी चार भेड़ें भी मरी, मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी,
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सफदरजंग पल्हरी पशु बाजार के पास हुआ हादसा।