स्वप्न फाउंडेशन के युवा रेंजर्स ने सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर गोमती बैराज के पास अपने भूमित्र इनिशिएटिव के तहत सफाई अभियान आयोजित

0
IMG-20220525-WA0021

लखनऊ संवाददाता [इनसाइड कंट्री न्यूज़ ]आज स्वप्न फाउंडेशन के युवा रेंजर्स ने सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर गोमती बैराज के पास अपने भूमित्र इनिशिएटिव के तहत सफाई अभियान आयोजित जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डीएफओ अवध डा. रवि कुमार सिंह जी भी शामिल हुए और युवाओं का उत्साहवर्धन किया । इस अभियान में इको रेंजर्स ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर फोकस करते हुए उसे एकत्रित किया तथा बच्चों को भी उसके अनेक नुकसानों के बारे में अवगत कराया । स्वप्न फाउंडेशन के संस्थापक अच्युत त्रिपाठी तथा जयपुरिया स्कूल के टीचर्स ने भी इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया , सफाई के विपरीत डॉ रवि कुमार सिंह जी ने जयपुरिया की टीचर्स तथा स्वप्न के रेंजर्स को सम्मानित भी किया । इस अभियान के मुख्य इंचार्ज वेंकटेश और सारा ने हमें बताया कि नदी के किनारे प्लास्टिक वेस्ट बढ़ता चला जा रहा है इससे न की सिर्फ नदी को बल्कि मिट्टी को भी बहुत नुकसान पहुंच रहा है जिसे हमें समय रहते रोकना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऐसे स्वच्छता कार्यक्रमों से जोड़ना चाहिए ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!