सेठ राम गुलाम पटेल मेमो.इंटर कॉलेज मे प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह|

(इनसाइड कंट्री न्यूज़ )19 मई 2022 को सेठ राम गुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज के सभागार में प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन महमूदाबाद द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नरेश चंद्रा उपाध्यक्ष सेठ राम गुलाम पटेल मेमोरियल ट्रस्ट महमूदाबाद द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमरीश गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि महमूदाबाद विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराज सिंह महमूदाबाद नवीन पटेल खंड शिक्षा अधिकारी रामपुर मथुरा प्राचार्य राजकीय डिग्री कॉलेज महमूदाबाद का आगमन हुआ। श्री गुप्ता जी द्वारा अध्यापक की महत्ता बताते हुए कहा कि गुरु ईश्वर से भी बढ़कर है शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है शिक्षक किसी भी देश के भविष्य को संवारने की सामर्थ्य रखता है।सीतापुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय श्री अजीत कुमार ने इस जनपद में बेसिक शिक्षा के व्यापक परिवर्तन किये हैं |उनके द्वारा विद्यालयों को भौतिक संसाधनों से परिपूर्ण किया गया तथा गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं| मुख्य अतिथि द्वारा इंद्रजीत सिंह यादव किस्मत द्विवेदी रंजना सिंह सुप्रिया सिंह जितेंद्र सिंह ईशान वाजपेई निहारिका गुप्ता प्रदीप कुमार शोभिता श्रीवास्तव सियाराम वर्मा संत शरण शशिकांत भारती समेत अन्य सम्मानित शिक्षक साथी इस गौरवशाली पल के साक्षी रहे। सम्मान समारोह के उपरांत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तहसील कार्यालय निकट सेठ राम गुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज का मुख्य अतिथि माननीय अमरीश गुप्ता के कर कमलों द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री संदीप वर्मा ने प्रदेश की वर्तमान सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहां की सरकार प्राइवेट और गवर्नमेंट संस्थाओं के सामान्य से शिक्षा जगत में नित नई ऊंचाइयों नित नए आयाम गढ़ रही है। महमूदाबाद के शिक्षा क्षेत्र के अग्रणी संस्थाओं में सेठ राम गुलाम पटेल इंटर कॉलेज के जनोपयोगी विभिन्न शैक्षिक और सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी की सराहना करते हुए कहा सेठ राम गुलाम पटेल मेमोरियल ट्रस्ट के संरक्षक डॉ हरीश चंद्रा जी ने आज कार्यक्रम आयोजन में जो सहभागिता एवं सहयोग दिया है उसके लिये शिक्षक परिवार उन्हें धन्यवाद देता है |ट्रस्ट की सभी शैक्षणिक संस्थान अपनी अच्छी पढ़ाई और अनुशासन के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष महेश मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष संदीप वर्मा एवं ब्लॉक महामंत्री पुनीत कुमार तथा विनायक मिश्रा ब्लाक अध्यक्ष रामपुर मथुरा सहित संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।बहुत अच्छा और विशेष रूप से अपने प्राइवेट सँस्था में गवर्नमेंट टीचर्स को सम्मान और उनके साथ क्षिक्षा गुणवत्ता में बेहतर भागीदारी की चर्चा करना निःसंदेह एक बेहतर प्रयास है l