मुख्यमंत्री से लेकर सभी वी०आई०पी० की सेवा करने वालों के परिवार भुखमरी की कगार पर

0
IMG-20220519-WA0043

(संवाददाता /इनसाइड कंट्री न्यूज़ )लखनऊ मुख्यमंत्री आवास, सारे मंत्री गण सभी उच्चाधिकारियों की खिदमत में दिन रात एक करके उ० प्र० सचिवालय सत्कार सेवा संस्थान (जलपान गृह) के मृत कर्मचारियों के परिजन पिछले 4 सालों से निदेशालय से लेकर सचिवालय तक भटक कर उच्चाधिकारियों से मृतक आश्रित के रूप में नियुक्ति प्रदान किए जाने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनकी ना तो निदेशक ओम प्रकाश वर्मा और ना ही प्रमुख सचिव खाद्य बीना कुमारी मीना सुन रही है परिणाम स्वरूप लगभग 6 परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं| यह जानकारी देते हुए जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय एवं महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि जनवरी 2019 में बेयरर ओम प्रकाश गुप्ता, जुलाई 2020 में बेयरर जावेद अली, मार्च 2021 में मुख्यमंत्री आवास में तैनात बेयरर जगदीश सिंह बिष्ट, अप्रैल 2021 में बेयरर मुन्ना, दिसंबर 2021 मे जवाहर भवन में तैनात रामकली,मार्च 2022 में बेयरर राम भूषण निगम की मृत्यु हुई थी तब से लगातार इनके परिजन मृतक आश्रित में नौकरी पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं किंतु उ० प्र० सचिवालय सत्कार सेवा संस्थान के अधिकारी निदेशक ओम प्रकाश वर्मा अपना पल्ला झाड़ कर प्रमुख सचिव खाद्य श्रीमती बीना कुमारी मीना से मिलने को कह देते हैं किंतु प्रमुख सचिव द्वारा उनको नियुक्त किया जाना तो दूर उन भटक रहे परिजनों से मिलना तक पसंद नहीं करती हैं।

श्री पाण्डेय तथा श्री बच्चा ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि इस प्रकरण में उच्चाधिकारियों को निर्देशित कर इन सभी के परिजनों को मृतक आश्रित के रूप में सेवायोजित किया जाए।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!