कानपुर गंगा घाट कोतवाली प्रभारी के बिगड़े बोल पत्रकारों को कहा || पत्रकारों का आरोप ‘दलाल कहा’

0
IMG_20220521_212832

गंगा घाट कोतवाली प्रभारी बिगड़े बोल,

पत्रकारों को कहा तुम दलाल हो |

कोतवाल दिखा रहे हैं वर्दी का रूआब जहां एक तरफ मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर मुहिम चला रहे हैं वही गंगा घाट कोतवाल माननीय योगी आदित्यनाथ की मुहिम को तार-तार करते नजर आ रहे हैं गंगा घाट कोतवाल |वहीं है आला अधिकारियों का डर एक दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक उन्नाव के फटकार के बावजूद भी गंगा घाट कोतवाल दिखा रहे हैं पत्रकारों से दबंगई ,,,योगी सरकार में पत्रकार नहीं सुरक्षित |असल मे कुछ पत्रकार अपनी खबर के मामले में थाने के बाहर खड़े थे तभी थाना गंगा घाट इंस्पेक्टर राकेश गुप्ता भड़क उठे और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे आक्रोशित होकर पत्रकारों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया तभी सीओ गंगा घाट थाने पहुंचकर पत्रकारों को समझाने का प्रयास किया आज दोपहर तक का समय देकर जांच करने का आश्वासन दिया जिसमें सभी पत्रकारों में रोष है। अगर आज दोपहर तक कोई कार्यवाही नहीं होती है तोसभी पत्रकार साथी आज शाम 5:00 बजे से आमरण अनशन पर बैठेंगे.आज  शाम अनशन पर बैठे पत्रकारों को समझाने के लिए क्षेत्र अधिकारी भी पहुंचे थे जिसके बाद आपसी सहमति से धरने को खत्म कर दिया गया||

ब्यूरो रिपोर्ट इंसाइड कंट्री न्यूज़

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!