बाराबंकी मे दहेज़ के लिए बहु को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित व तीन तलाक का मामला

(बाराबंकी संवाददाता-सुरेंद्र कुमार ) जनपद से इस वक्त की बड़ी खबर प्रार्थी मोहम्मद जमील पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी ग्राम ब्रह्माणी टोला थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी का निवासी है प्रार्थी की पुत्री आसिया बानो की शादी मोहम्मद इबरार पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी लच्छीपुर कस्बा बेलहरा थाना जनपद बाराबंकी के साथ शादी हुई थी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ
प्रार्थिनी के ससुर यासीन सास रहमतुल ननंद चांदनी जेठ इकरार काजी देवर इसरार उर्फ मुन्ना निवासी गढ़ लच्छीपुर कस्बा बिलाड़ा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी तथा विपक्षी के मामा निजामुद्दीन पुत्र मोहर्रम अली निवासी ग्राम मिठवारा थाना फतेहपुर जिला बाराबंकी का निवासी है जो उपरोक्त सभी विपक्षी जनों शादी मैं दिए गए दाखवा संतुष्ट न होने के कारण प्रार्थिनी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे प्राथमिक पूर्व दिनांक 13 6 2021 को प्रार्थिनी गर्भवती थी तो उसने काफी मारा पीटा था जिस से गर्भ में पल रहे बच्चे की मृत्यु हो गई थी यह आरोप पीड़ित के परिजनों ने लगाया है जिसमें थाना मोहम्मदपुर खाला की पुलिस द्वारा दबाव बनाकर सुलह करा दिया गया था एच डब्लू एच सी नीतू सिंह बिलहरा फतेहपुर के रिपोर्ट प्रार्थी के पास आज भी मौजूद है