लखनऊ के इंदिरा नगर स्कूल में छात्र कोरोना पॉजिटिव || स्कूल कर रहा है मनमानी

(Inside Country News)लखनऊ में दो और स्कूली बच्चे हुए करोना संक्रमित | लखनऊ के माने जाने स्कूल के बच्चे हुए कोंरोना संक्रमित|
कैथेड्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का बच्चा हुआ संक्रमित |
दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदिरा नगर ब्रांच सेक्टर 19 मे एक बच्चे की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव|
स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी खुला है स्कूल|अभिभावकों और विद्यार्थियों की बात नहीं सुन रहा है स्कूल प्रशासन अभिभावकों में रोष|लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में हो रहा है इजाफा| अब देखना होगा कि स्कूल की मनमानी के आगे कहीं अन्य बच्चे भी कोरोना की चपेट में ना जाएं ||