प्रधानमंत्री आवास मिलने के बाद भी सभासद द्वारा नहीं बनने दिया जा रहा है आवास || पीड़ित बिन माँ के बच्चों को लेकर भटकने को मजबूर

बाराबंकी संवाददाता (इनसाइड कंट्री न्यूज़ ) बिन माँ के तीन बच्चो को लेकर दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर पीड़ित,सभासद अभिषेक यादव जो कि सपा का समर्थंक है और अपने आप को सपा का नेता बताता है और यादव बिरादरी होने का दावा करता है अपनी दबंगई के बल पर पीड़ित को प्रधानमंत्री आवास बनाने नही दे रहा,वही पीड़ित तीन बच्चो सहित झोपड़पट्टी में रहने को मजबूर है।
जैसा कि आप को बता दे की पूरा मामला हैदरगढ़ तहसील के सिद्धौर नगर पंचायत के पश्चिम कटरा वार्ड नंबर 6 का है जहां के निवासी अशोक कुमार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा आवास बनने को दिया गया है लेकिन उनके वार्ड के सभासद जो कि यादव बिरादरी के है और सपा के बहुत बड़े नेता समझते है अपने को,पीड़ित की आवंटित जमीन पर प्रधानमंत्री आवास बनने नही दे रहे है वही पीड़ित की पत्नी तीन साल पहले गुजर गई है जिसके तीन बच्चे है उन्ही तीन बच्चो को लेकर झोपड़पट्टी में रह रहा है पीड़ित,यह व्यक्ति बिन मां के बच्चों को लिए लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है ||