डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयुष्मान कार्ड से जुड़ी कहीं बड़ी बातें

लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहीं बड़ी बातें , प्रेस कांफ्रेंस में कही गई मुख्य बातों में बृजेश पाठक ने कहा आयुष्मान भारत योजना पीएम मोदी की देन |इलाज में महिलाओं के गहनें बिक जाते थे |आज सभी को निशुल्क इलाज मिल रहा है |बड़ी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं |12 लाख लोगों ने इस योजना में लाभ लिया |सभी का इलाज बिल्कुल निशुल्क किया गया |हमारी स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई हैं |हर जिले में इलाज की अच्छी सुविधा है |भारत में आज कोरोना शून्य पर है |1.18 करोड़ लोगों का आयुष्मान कार्ड बनेगा- डिप्टी सीएम | 1करोड़ 80 लाख कार्ड वितरित हो चुके हैं||