लखनऊ:पॉलीटेक्निक चौराहे पर पुलिस अफसरों की रेड |जॉइंट सीपी लॉ एंड आर्डर पीयूष मोर्डिया के नेतृत्व में बड़ी रेड |

0
Screenshot_2022_0409_185022

लखनऊ(संवाददाता -इनसाइड कंट्री न्यूज़)पॉलीटेक्निक चौराहे पर पुलिस अफसरों की रेड|जॉइंट सीपी लॉ एंड आर्डर पीयूष मोर्डिया के नेतृत्व में बड़ी रेड |

जॉइंट सीपी के नेतृत्व में कई अधिकारी रहे मौजूद

डीसीपी ट्रैफिक, डीसीपी नार्थ, एडीसीपी पूर्वी, एडीसीपी नार्थ, एडीसीपी ट्राफिक, एसीपी ट्रैफिक समेत, SHO गाज़ीपुर व SHO विभूतिखण्ड के साथ फ़ोर्स रही मौजूद |

फर्राटा भर रही अवैध बसों के स्टैंड पर बड़ी कार्यवाई |

पुलिस अफसरों ने जॉइंट ऑपेरशन के तहत की छापेमारी,

2 लोगो को हिरासत में लिया गया

|आदित्य और अजय कुमार को हिरासत में लिया गया | बस स्टैंड के वर्चस्व को लेकर पॉलीटेक्निक चौराहे पर होती थी अराजकता |ट्रैफिक वोइलाशन से लेकर पॉलीटेक्निक चौराहे पर अराजकता के चलते हुई बड़ी कार्यवाई |अफसरों ने चिनहट व गाज़ीपुर थाने में 2 FIR दर्ज करने कर आदेश।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!