स्कूल खुलते ही कोरोना का हमला तेज || कई बच्चे कोरोना पॉजिटिव

(इनसाइड कंट्री न्यूज़ संवाददाता )फिर डराने लगा कोरोना| गाजियाबाद में पिछले हफ्ते ही बच्चों के स्कूल खुले हैं|गाजियाबाद के दो निजी स्कूलों में पांच छात्र संक्रमित, फिलहाल स्कूल प्रशासन की तरफ से अवकाश की घोषणा कर दी गई है |देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं|रविवार को गाजियाबाद के दो स्कूलों में पांच छात्र संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया।एहतियात के तौर पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं, दिल्ली में भी रविवार को 141 नए मरीज आए| आप भी सावधान रहिए और कोरोना बचाव नियमों का पालन करते रहिए|