बाराबंकी मे जमीनी विवाद मे चली गोली || दबंगो ने ली जान

(इनसाइड कंट्री न्यूज़ )उत्तर प्रदेश बाराबंकी जनपद से है जहां पर थाना मोहम्मदपुर खाला में गोली मारकर की हत्या की गई जिससे आसपास के इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है हड़कंप मचा है बताया जाता है कि जमीन के विवाद को लेकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देने पर श्यामू के पुत्र ने चलाई गोली उतारा मौत के घाट जिससे परिजन के भाई ने कहा कि जमीन का विवाद था जमीन को न पाने के लिए हमने एप्लीकेशन दी थी उसके चलते दबंग लोगों ने मेरे भाई को मार डाला|