लखनऊ का मोहनलालगंज थाना क्यों है आजकल सुर्खियों में

इनसाइड कंट्री न्यूज़ (ब्यूरो चीफ: शिव शंकर )मोहनलाल गंज पुलिस का सरहानीय कार्य आप को बता दे लखनऊ के मोहनलाल गंज थाना इस समय सुर्खियों मेे रहा है लेकिन जब से मोहन लाल गंज थाने में नए इन्स्पेक्टर आए है मोहनलाल गंज थाने के बारे मेे लोग अच्छा कहने लगे है आप को बता दे कुछ समय पहले डॉ नीलेश कुमार जी ने अपनी एफ आई आर लिखवाने के लिए कई महीनों तक थाने के चक्कर लगाए थे लेकिन जब इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा जी ने इस मामले को संज्ञान में लिया तो पीड़ित से फोन पर बात किया और पीड़ित की पूरी बात सुनी और एफ आई आर दर्ज करवाई मुकदमा पजीकृत करवाया तथा निस्पछ कार्यवाही का आश्वासन भी दिया पीड़ित अब पुलिस की कार्यशैली से बहुत खुश है ऐसे ही पुलिस अधिकारी हर थाने में हो तो फरियादी मायुश होकर नहीं लौटना पड़ेगा तुरंत निस्तारण किया जाएगा अपराधी जेल में होंगे तथा आम जनता का पुलिस पर से भरोसा बना रहेगा ऐसे ही ईमानदार पुलिस की हर थानों में जरूरत है महिलाओं की समस्या को प्राथमिकता के साथ सुना जाता है तथा उनको न्याय मिलता है और हर पीड़ित अब खुश होकर जाता है धन्यवाद देते हैं लोग