इकाना स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर | प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचेंगे योगी के शपथ ग्रहण समारोह में

(इनसाइड कंट्री न्यूज़ )शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर बड़ी ख़बर ।आज इकाना स्टेडियम का निरीक्षण करेगी एसपीजी टीम ।पीएम मोदी के आगमन कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेगी SPG ।इकाना स्टेडियम के आस पास 3 हेलिपैड बनाए जा रहे है । जिससे खास मेहमानो के विमान उतरने की व्यवस्था होगी ।