श्रद्धा के चक्कर में महिला ने मंदिर में अपनी जबान काटकर काली माता को भेंट की

(इनसाइड कंट्री न्यूज़ )श्रद्धा के चक्कर में महिला ने मंदिर में अपनी जबान काटकर काली माता को भेंट की
लोगों का कहना मान्यताओं परंपराओं के चक्कर में ऐसा पहले भी दो बार हो चुका है|लखनऊ थाना हुसैनगंज क्षेत्र के छित्वापूर इलाके में महिला ने अपनी जबान काट कर माता भुईयन देवी मंदिर में काली जी को समर्पित किया |मौके पर महिला का काफी रक्त बह गया क्षेत्र वालों में चर्चा का विषय बना हुआ है |