रेलवे स्टेशन पर अब दशहरी आम से लेकर चिकन उत्पाद तक होंगे उपलब्ध.

संवाददाता (इनसाइड कंट्री न्यूज़ )कारीगरों, कुम्हारों, शिल्पकारों, बुनकरों के लिए अच्छी खबर –
अगर आप भी रेल से सफर करतें है तो ये ख़बर आपसे जुडी है . असल मे अब एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत खोले जाएंगे स्टाल.
दशहरी आम से लेकर चिकन उत्पाद तक होंगे उपलब्ध.
चारबाग, वाराणसी स्टेशन सहित 19 स्टेशन चिन्हित.
25 मार्च से वाराणसी से योजना शुरू करने की तैयारी.
भारतीय रेल की योजना के तहत खोले जाएंगे स्टाल ||
तो अगली बार जब आप रेल सफर पे निकले तो आप भी अपनी पसंद का लुफ्त स्टेशन पर ही उठा सकते है.