पति के देहांत के बाद मायके आई पत्नी का अपहरण पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई

0
IMG_20220320_114418

Inside Country News (रिपोर्टर-मोहित कुमार)उत्तर प्रदेश के बाराबंकी मे तहसील सिरौली गौसपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी के गांव सीहामउ निवासी शिवपती (बेवा)ने अपनी पुत्री विवाह15 वर्ष पूर्व ग्राम बंदीपुर निवासी माताप्रसाद के पुत्र वेद प्रकाश के साथ किया कुछ दिन पहले वेद प्रकाश का स्वर्गवास हो गया बीते दिनों कुषमा अपने मायके में ही रह रही थीं दिनांक 14/3 2022 को शाम 7 बजे कुषमा घर से बाहर शौच के लिए गई थी वापस घर नहीं लौटने पर परिवारीजनों ने काफी पता लगाया लेकिन पता नहीं चला तो परिवारीजनों ने थाने मे तहरीर दी पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही किया कुषमा के पास मोबाइल था जिसका नंबर 9919164716 हैं दुसरे दिन सुबह से ही परिवार के लोग फिर खोज की तो गांव के कुछ ही दूरी पर चप्पल टुटे व चुड़ी टूटी मोबाइल की बैटरी साइकिल पर्स पड़े मिले जिससे परिवार वालों का कहना है कि कुषमा का अपहरण किया गया है मौके पर जो साइकिल मिली है वह साइकिल सुरजापर की है जो राम बरन नाम का आदमी मांग कर लाया था जिससे परिवार वालों का कहना है कि कुषमा का अपहरण सुरजापुर निवासी रामबरन व राधेश्याम व गुलाब ने मिलकर किया है/

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!