“दी कश्मीर फाइल्स” की टीम आज उत्तरप्रदेश मुख़्यमंत्री योगी से मिले

(इनसाइड कंट्री न्यूज़ ) दी कश्मीर फाइल्स “जबसे रिलीज हुई है कुछ लोग इसके पक्ष में और कुछ विपक्ष में लगातार बोल रहे हैं/डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आज कल खूब चर्चा है. इसको दर्शकों भी खूब मिल रहे हैं और कमाई भी रिकार्ड तोड़ हो रही है. वहीं राजनीतिक चर्चा का भी विषय बनी हुई है. इस बीच फिल्म की टीम ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. फिल्म की टीम आज उत्तर प्रदेश में हैं, जहां फिल्म को ट्रैक्स फ्री कर दिया गया है. यूपी में भी इस फिल्म को लेकर कई बार उबाल सामने आ चुका है||