लखनऊ में डेंगू का फिर आ सकता कहर | रहे सावधान

0
IMG_20220319_201752

इनसाइड कंट्री न्यूज़ (लखनऊ संवाददाता )डेंगू का हॉटस्पॉट कहे जाने वाले लखनऊ के फैजुल्लागंज में मच्छरों का आतंक |गर्मियां आते ही क्षेत्रवासी मच्छरों के आतंक से परेशान |

फागिंग और एंटी लारवा का छिड़काव करने वाले जिम्मेदारान गायब |मच्छरों के कहर से डेंगू के प्रकोप का हॉटस्पॉट बनने की कगार पर फैजुल्लागंज |

फैजुल्लागंज के हनुमंत पुरम 2 वासियों ने एंटी लारवा का छिड़काव और फॉगिग ना होने पर जताई नारजगी ||

अब से कुछ ही महीनों पहले अक्टूबर-नवंबर में लखनऊ में डेंगू से हालत खराब हो गए थे, डेंगू से पीड़ित कई मरीजो की मौत हो गयी थी. नगर निगम और स्वास्थ्य की लापरवाही बड़ी वजह बनी थी डेंगू से हालत बिगाड़ने में.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!