4 बच्चों का पिता साली को ले हुआ फ़रार| पत्नी ने लिखाया मुक़दमा

बाराबंकी संवाददाता InsideCountryNews घर में रह रहा दमाद 15 वर्षीय नाबालिग साली को लेकर हुआ फरार
पत्नी 4 बच्चों को लेकर असंद्रा थाने के लगा रही है चक्कर और मांग रही न्याय
असंद्रा पुलिस इस मामले पर नहीं दे रहे ध्यान मामला असंद्रा थाना क्षेत्र के किठैया ग्राम का है जहां पर मोहम्मद कफील पुत्र इस्लाम
अपनी पत्नी मरजीना बानो वह 4 बच्चों के साथ अपनी ससुराल किठैया में रहते थे पत्नी मरजीना बानो से बात करने पर बताया कि मेरे पति का यही पेशा है जो अब तक दो पत्नियों के साथ शादी कर चुका है और 4 बच्चे भी हैं फिर भी मेरी सगी बहन नाबालिक लड़की को लेकर फरार हुआ है.