विराट कोहली को लेकर रोहित ने दिया ऐसा बयान | प्रेस कॉन्फ्रेंस में लूटी वाहवाही

कल से शुरू हो रहा है भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा
‘विराट के लिए एक शानदार यात्रा रही है’
‘विराट ने हमेशा टीम को आगे बढ़ने में मदद की’
‘2013 में SA टेस्ट सीरीज विराट के लिए यादगार’
‘चुनौतीपूर्ण विकेट होने के बाद भी शानदार शतक बनाया’
टेस्ट में भारत ने नया मुकाम हासिल किया- रोहित
उसका बहुत श्रेय विराट कोहली को जाता है- रोहित
WTC चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है- रोहित शर्मा
हम तालिका के बीच में हैं, 9 टेस्ट बाकी हैं- रोहित
ऐसा लगता है कि हमें सभी मैच जीतना है- रोहित
‘विराट के लिए 2018 में ऑस्ट्रेलिया को हराना यादगार’
रहाणे और पुजारा पर भी नजर रखेंगे- रोहित
मेरी कप्तानी का सिद्धांत टेस्ट में भी वही रहेगा- रोहित
स्थिति का विश्लेषण करें और फिर प्रतिक्रिया दें- रोहित