कृषि उन्नति के 150 वर्ष पूरे होने पर इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में गोष्ठी

लखनऊ:इनसाइडकंट्रीन्यूज़हिंदी /कृषि उन्नति के 150 वर्ष पूरे होने पर IGP में गोष्ठी|किसानों को फसलों के रखरखाव के लिए किया जागरुक|कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, मंत्री बलदेव सिंह औलख मौजूद| यूपी के सभी जिलों के CDO, तमाम अधिकारी रहे मौजूद |खेती की उत्पादकता बढ़ाने पर सरकार का सकारात्मक प्रयास