Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! एक क्लिक में टिकट से लेकर खाना तक… IRCTC का SwaRail App लॉन्च… जानें इस सुपर-ऐप की खासियत

इनसाइड कंट्री न्यूज़ हिंदी : भारतीय रेलवे ने करोड़ों यात्रियों की यात्रा को डिजिटल बनानें के लिए एक बेस्ट ऐप लॉन्च किया है। भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया और ऑल-इन-वन मोबाइल ऐप SwaRail लॉन्च किया है। यह ऐप Android यूजर्स के लिए Google Play Store पर उपलब्ध है। इस ऐप को ‘रेलवे का सुपरऐप’ कहा जा रहा है क्योंकि इसमें लगभग सभी रेल सेवाओं को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ा गया है।
SwaRail ऐप में यूजर्स को एक ही इंटरफेस पर टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, ऑनबोर्ड मील ऑर्डर करने, स्टेशन सुविधाओं को जानने और टूर पैकेज एक्सप्लोर करने जैसी तमाम सेवाएं मिलती हैं। SwaRail ऐप यूजर्स को बार-बार लॉगिन करने या अलग-अलग ऐप खोलने की जरूरत को खत्म करता है। इसमें मौजूद Single Sign-On (SSO) फीचर की मदद से यूजर अपने पुराने IRCTC Rail Connect या UTS ऐप के लॉगिन डिटेल्स से ही साइन इन कर सकते हैं, या नया अकाउंट भी बना सकते हैं।