आदर्श व्यापारी एसोसिएशन मुंशी पुलिया इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 51 अविश्वसनीय महिलाओं का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

0

इनसाइड कंट्री न्यूज़ हिंदी:लखनऊ -आदर्श व्यापारी एसोसिएशन मुंशी पुलिया इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 51 अविश्वसनीय महिलाओं का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
आज आदर्श व्यापारी एसोसिएशन मुंशी पुलिया इकाई द्वारा एआईटी संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 51 अविश्वसनीय महिलाओं का सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अल्पना मेहरोत्रा (प्रदेश मंत्री) अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन जी एवं एडवोकेट पूजा मिश्रा जी रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमांशी गुप्ता जी रहीं। मीनाची, सुनीता सिंह, कल्पना रावत, मंजुलता सिंह,काजल शर्मा, अपर्णा सिंह, रश्मि दुबे, अल्पना मेहरोत्रा, एडवोकेट पूजा मिश्रा,शिल्पी गुप्ता जी, मधु सिंह, तूलिका कश्यप, सेजल, नीतू सिंह, हिमांशी गुप्ता, ऋतु मिश्रा, सिद्धि, टुनिया,आदि 51 महिलाओं का सम्मान किया गया।कवयित्री सेजल जी द्वारा सुंदर रचनाओं का पाठन किया गया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी जी,इन्दिरा नगर के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, मुंशी पुलिया इकाई अध्यक्ष अविनाश जायसवाल, सचिव शरद मेहरोत्रा जी, सुनील रावत जी, उप सचिव आशुतोष अवधवाल जी , अक्षत चौधरी, ममता सिंह,सरोज बनर्जी, रमिता आदि सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!