भारतीय नववर्ष चैत्रशुक्ल प्रतिपदा का ग्राहकों को छूट देकर स्वागत करेंगे व्यापारी | “जल” पर “कर” का औचित्य नहीं भुगतान नहीं करेंगे |

0

इनसाइड कंट्री न्यूज़ (हिंदी )लखनऊ के प्रमुख बाजारों के विभिन्न व्यापारी नेताओं की बैठक दारुलसफा के कॉमन हाल में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री उ. प्र. सरकार संदीप बंसल के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व संपर्क प्रमुख मंगलमान अभियान के संयोजक प्रो. रामकुमार तिवारी, भारतीय नववर्ष स्वागत समिति के संयोजक सुरेश अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, महानगर अध्यक्ष सुरेश छबलानी, अश्वन वर्मा, जावेद बेग, आकाश गौतम ने भारतीय नववर्ष को अत्यंत भव्यता के साथ अद्भुत ढंग से आयोजित करने के लिए अपने विचार रखें l
बैठक को संबोधित करते हुए संदीप बंसल ने कहा की संपूर्ण व्यापारी समाज को भारत के नव वर्ष का स्वागत बाजारों में अत्यंत भव्यता के साथ करना चाहिए ताकि हमारी विरासत और पहचान बनी रहे। इस बार व्यापारी समाज बाजारों को सजाएंगे, मिष्ठान वितरण करेंगे और चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 से पूर्व ही बाजारों में हर्ष और उल्लास का वातावरण होली के तुरंत बाद से ही बनाएंगे इसके लिए बाजारों में पदयात्राएं, बैठक और संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा l आज की बैठक में आए हुए सभी पदाधिकारियों को कैलेंडर वितरित किये गए l
संदीप बंसल ने कहा की जल पर कर का कोई संवैधानिक औचित्य नहीं है। इसके बारे में विस्तृत अध्ययन करने के पश्चात यह निर्णय लिया गया है कि व्यापारी समाज जल पर कर किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करेगा जिसने जल का कनेक्शन लिया है यदि उसे उसके उपभोग का पैसा मांगा जाएगा तो वह उसका भुगतान करेगा अन्यथा व्यापारी समाज जलकल विभाग की इन औचित्यपूर्ण नोटिस से घबराने वाला नहीं है व इनका मुंहतोड़ जवाब देगा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ नीरज बोरा का धन्यवाद दिया जिन्होंने विधानसभा में इस प्रश्न को उठाकर सरकार के सामने रखा।
आज की बैठक में विशेष रूप से तय किया गया कि भारतीय नव वर्ष का स्वागत प्रत्येक व्यापारी द्वारा अपने ग्राहक को विशेष छूट देकर किया जाएगा जिसमें सभी प्रमुख खाने-पीने की वस्तुएं और सभी प्रकार के व्यापार शामिल होंगे । बंसल ने बताया कि विशेष रूप से लखनऊ की शर्मा चाय, बाजपेई की पूड़ी, शिव मिष्ठान भंडार की जलेबी, पानदरीबा की जनता डेरी, अजय के खसते, चारबाग बालाजी ग्रैंड का शाकाहारी भोजन, बाबूलाल मिष्ठान भंडार की मिठाई और भी सभी प्रमुख व्यापारियों के द्वारा 23 मार्च से 8 अप्रैल तक ग्राहकों को विशेष छूट दी जाएगी l इसके साथ ही हरीश शू और चप्पल के हरीश मनानी ने 20 प्रतिशत छूट देने के बात कही |
आज की बैठक में उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकरियों में संरक्षक वेद रतन श्रीवास्तव, महानगर की महिला अध्यक्ष कजरा निगम, निशा अग्रवाल, मनी टंडन, युवा जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना, प्रभारी पतंजलि सिंह, महामंत्री सनत गुप्ता, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, महामंत्री अनुज गौतम, दीपेश गुप्ता, हरीश मालानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरनाथ चौधरी,पदम जैन,संदीप अग्रवाल, ऋषि जैन, अंकित जैन, महेश राठौर, आदर्श अग्रवाल,शीलू बाजपेई,सुनीत साहू, युवा महामंत्री शुभम मौर्य ,कोषाध्यक्ष आदित्य कमल सक्सेना,विशाल सिंह, बाजपेई पूड़ी के केदारनाथ बाजपेई, शिव मिष्ठान भंडार के आशीष गुप्ता, पदम जैन, अमित भदौरिया, हरीश शू के हरीश मलानी, सोशल मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल,असीम चंद्रा समेत कई महानुभाव उपस्थित रहें ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!