महाकुम्भ हादसा स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर सेवाभाव दिखाया और श्रद्धालुओं को चादर कंबल और तकिया तक दिया।

da53a807-4c02-4390-8e00-1d1388af1d34

इनसाइड कंट्री न्यूज़(हिंदी) महाकुम्भ में हादसे के बाद बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन जाने वाले रास्ते बंद होने से हजारों श्रद्धालु सड़कों पर फंस गए। बहुत जगहों पर अलग-अलग रास्तों से लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर सेवाभाव दिखाया और श्रद्धालुओं को चादर कंबल और तकिया तक दिया। कुछ लोगों ने अपने घरों में भी श्रद्धालुओं को ठहराया।

About Author

error: Content is protected !!