मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारने वाले दो शूटर बहराइच यूपी से हैं एसपी वृंदा शुक्ला ने की पुष्टि
इनसाइड कंट्री न्यूज़ (हिंदी),मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले 2 शूटर बहराइच यूपी से है|बहराइच SP वृंदा शुक्ला ने इसकी पुष्टि की एसपी के मुताबिक एक आरोपी का नाम धर्मराज कश्यप है,दूसरा शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा है,शिवा फरार है जबकि धर्मराज को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है
दोनों आरोपी एक ही गांव गंडारा के रहने वाले हैं,दोनो आरोपी पड़ोसी है उम्र करीब 18-19 साल है|दोनों पुणे में कबाड़ कारोबारी के वहां करते थे
बहराइच में इनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड अभी तक नहीं मिला,दोनो आरोपी सामान्य परिवार के है-एसपी
पुलिस दोनों के घर पहुंचकर परिवार से बात कर रही है
शिवा नामक आरोपी 6 साल पहले मुम्बई गया था|शिवा के पिता का कहना उसके बेटे को बहकाया गया,धर्मराज की माँ ने पूछताछ में बताया,धर्मराज दिल्ली जाने की बात कहकर गया था|पता नही कैसे मुम्बई पहुच गया,सूत्रों के मुताबिक अंडर वर्ड की दुनिया मे नाम बनाना चाहते है शूटर,इसीलिए यूपी के शूटरों ने बाबा सिद्दीकी पर हमला किया था|लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य से पंजाब जेल में तीनों ने की थी मुलाकात,जुर्म और जरायम की दुनिया मे नाम और नाम की दहसत के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर बने है।