असल जिंदगी में सिंघम, तेरी वर्दी उतरवा दूंगा… पार्षद ने दी धमकी और आपा खोए ASI ने खुद फाड़ डाली खाकी
इनसाइड कंट्री न्यूज़ हिंदी -संवाददाता, मध्यप्रदेश के सिंगरौली कोतवाली थाने के तहसीलदार इंस्पेक्टर (TI) के ऑफिस में एक पार्षद की बात पर गुस्सा होकर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) ने अपना आपा खो दिया और अपनी वर्दी फाड़ डाली. दरअसल TI ऑफिस पहुंचे पार्षद अर्जुन गुप्ता किसी बात पर गुस्सा हो गए. गुस्से में ASI विनोद मिश्रा को वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे. पार्षद अर्जुन गुप्ता की धमकी सुनकर ASI विनोद मिश्रा को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपनी वर्दी फाड़ डाली.
मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें शांत करवाने की कोशिश भी की. लेकिन विनोद मिश्रा नहीं माने और वर्दी उतारने के बाद अपनी पेंट भी खोलने लगे. इस दौरान विनोद मिश्रा काफी तेज चिल्ला भी रहे थे. ये सब देख पार्षद को भी गुस्सा आ गया. हालांकि पार्षद के साथ मौजूद एक महिला ने उन्हें पानी पिलाकर उनका गुस्सा शांत करवाया.