बड़ा मंगल पर आवासीय जनकल्याण समिति, सेक्टर 12 द्वारा भंडारे का आयोजन
संवाददाता -इनसाइड कंट्री न्यूज़ (लखनऊ): आवासीय जनकल्याण समिति, सेक्टर 12 ने “बड़ा मंगल” के पावन अवसर पर भंडारे का भव्य आयोजन किया। इस शुभ अवसर की शुरुआत सुंदरकांड पाठ के साथ हुई, जिसमें समिति के सदस्यों और स्थानीय निवासियों ने मिलकर भाग लिया।सुंदरकांड पाठ के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में प्रसाद के रूप में पूरी, सब्जी और हलवा का वितरण किया गया। यह आयोजन धार्मिकता और सामूहिकता का अद्भुत उदाहरण बना।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुभाष शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ सुशील बच्चा, पी.के. जैन, नवीन सिंह, नवीन शर्मा और पी.एन. सिंह जी भी मौजूद थे। सभी ने भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया और उन्हें प्रसाद वितरित किया।भंडारे के सफल आयोजन में समिति के सदस्यों और स्थानीय निवासियों का सहयोग सराहनीय रहा।