राजधानी लखनऊ में अवरुद्ध विद्युत आपूर्ति से शिवाजी पुरम निवासी बेहाल ||

0

लखनऊ -संवाददाता: प्रियंका :शिवाजी पुरम, सेक्टर 14, इंदिरा नगर, लखनऊ क्षेत्र में एबीसी केवल बिछाने के लिए 03-06-2024 को विद्युत विभाग की टीम पहुंची और केबल बिछाने के दौरान स्थानीय लोगों ने शटडाउन का विरोध किया क्योंकि इसकी कोई सूचना स्थानीय निवासियों को नहीं दी गई थी इसके बाद कार्य रोक कर केबल वाइंड अप कर दी गई, उसके बाद स्थानीय लोगों की स्वीकृति लेकर 07-06-2024 को एबीसी केबल बिछाने का कार्य किया गया और इस दौरान सुबह 11:00 से शाम 7:00 तक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रही, लेकिन इतनी भीषण गर्मी झेलने के बाद भी आज फिर 9 जून को क्षेत्रवासियों की विद्युत आपूर्ति 11:00 बजे काट दी गई बताया जा रहा है कि लाइन बैलेंसिंग का कार्य प्रगति पर है और करीब 3 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की आशंका है, ऐसी भीषण गर्मी में जब तापमान करीब 45 डिग्री से ज्यादा है, क्षेत्रवासी परेशान है और ऐसी भीषण गर्मी में तपने को मजबूर हैं |क्षेत्रवासियों ने विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से अनुरोध किया है, कि रोज-रोज की समस्या से स्थानीय लोगों को राहत दिलाए I

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!