पॉलिटेक्निक से मुंशी पुलिया पर बन रहे फ्लाईओवर में जिम्मेदार अधिकारियों की बड़ी लापरवाही से हादसे का इंतजार करता पीडब्लूडी

इनसाइड कंट्री न्यूज़ (हिंदी )संवाददाता- सौरभ /लखनऊ : पीडब्लूडी द्वारा बनाये जा रहे फ्लाईओवर के चलते मुंशी पुलिया से सेक्टर 25, खुर्रम नगर की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर बड़े बड़े होल छोड़ दिए गए जिनके चारों तरफ चलने वाले हेतु कोई भी मार्किंग नहीं की गई जिससे आये दिन लोग इसमें गिर कर चोटिल हो रहे हैँ
,
पीडब्लूडी के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है, लगता है संबंधित विभाग व अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है | बता दें पॉलीटेक्निक से मुंशी पुलिया तक बन रहे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य मार्च अप्रैल 2024 तक पूरा हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ, सेक्टर 25 इंदिरानगर पर बन रहे फ्लाईओवर का काम भी इसी दौरान पूरा होने की संभावना है। दोनों फ्लाईओवर्स के बनने से पॉलीटेक्निक से खुर्रमनगर पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा।