लखनऊ रीता ज्वेलर्स में हुई चोरी में पुलिस ने खुलासा कर माल बरामद कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा

संवाददाता -प्रियंका /इनसाइड कंट्री न्यूज़ (हिंदी )/लखनऊ -टेढ़ी पुलिया स्थित कुलदीप यादव प्रो0 रीता ज्वेलर्स थाना अंतर्गत विकास नगर की सोने चांदी की दुकान पर दिनांक 4 फरवरी प्रातः 3:00 बजे शटर एवं चैनल काटकर सोने एवं चांदी के गहने चुरा लिए गए थे,
आज दिनांक 14 फरवरी स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए लगभग समस्त माल की बरामदगी की गयी एवं अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया, इस अवसर पर आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा एडीसीपी अभिजीत आर0 शंकर एवं उनकी समस्त टीम को धन्यवाद देने, सम्मानित करने का कार्य किया गया | इस अवसर पर रीता ज्वेलर्स के प्रो0 कुलदीप यादव, संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद राजवंशी, मण्डल अध्यक्ष राजकुमार रावत, शीलू जायसवाल, फरीद अहमद , हरिहर नगर इकाई अध्यक्ष पंकज नेगी , अरविन्द , हर्ष बंशल, दिनेश सिंह , कृष्ण कुमार सोनी, अंकित सोनी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे.